Search

खरसावां में सांबो दशमी पर ओड़िया समुदाय के लोगों ने की भगवान सूर्य की पूजा

Kharsawan:  खरसावां के विभिन्न गांवों में बुधवार को ओड़िया समुदाय के लोगों ने सांबो दशमी का पर्व मनाया. ओड़िया संस्कृति पर आधारित इस पूजा में महिलाओं ने उपवास रह कर व्रत रखा. घर के आंगन में तुलसी मंडप के पास भगवान सूर्यदेव की पूजा की गई. इस दौरान कलश स्थापित कर पूजा करने के साथ साथ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसे भी पढ़ें: खरसावां">https://lagatar.in/buru-mage-was-organized-with-traditional-rituals-at-the-shakti-sthal-akarshini-peeth-of-kharsawan/">खरसावां

के शक्ति स्थल आकर्षिणी पीठ पर पारंपरिक विधि विधान से हुआ बुरु मागे का आयोजन

क्षेत्र की सुख समृद्धि और सबको निरोग रखने की कामना की गई

कोविड-19 को लेकर पूजा के दौरान व्रतियों ने सोशल डिस्टेंश का अनुपालन किया. घर के आंगन में व्रतियों ने बारी-बारी से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. मौके पर व्रत कथा का भी श्रवण किया. विधि पूर्वक भगवान भास्कर की श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ पूजा की गई. भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर क्षेत्र की सुख समृद्धि और सबको निरोग रखने की कामना की गई. इसे भी पढ़ें: ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/booster-dose-effective-against-omicron-and-delta-variants-claims-bharat-biotech/">ओमिक्रॉन

और डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कारगर है बूस्टर डोजः भारत बायोटेक का दावा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp