Himangshu karan
Behragoda : समाज में रिश्तों की संवेदनशीलता किस कदर खत्म होती जा रही है, इसकी बानगी बहरागोड़ा के इंचड़ासोल में देखने को मिली. यहां एक युवक ने जब मौत को गले लगाया, तो उसके मृत शरीर को अपनों का कंधा तक नसीब नहीं हुआ.
किराए के कमरे में मिला शव
दरअसल ओडिशा के झारपोखरिया निवासी मैक्स मिलन राणा (24 वर्षीय) इंचड़ासोल में किराए के मकान में रहकर गुजर-बसर कर रहा था. मंगलवार की शाम उसका शव उसके कमरे से पाया गया. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान युवक के पास मिले आधार कार्ड पर उसका पता केंदुडीहा (बोरागाड़िया पंचायत) मिला.
परिजनों ने शव लेने से किया मना
इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू बुधवार को थाने में देखने को मिला. पुलिस की सूचना पर युवक के मामा और पैतृक परिवार के सदस्य बहरागोड़ा थाना तो पहुंचे, लेकिन उन्होंने युवक का शव लेने से साफ मना कर दिया. परिजनों ने पुलिस को लिखित रूप में दे दिया कि वे शव को साथ नहीं ले जाएंगे.
संस्था करेगी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
परिजनों के इस कड़े रुख के बाद पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का अंतिम संस्कार एक स्थानीय सामाजिक संस्था के माध्यम से पूरे सम्मान के साथ कराया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment