Search

जमशेदपुर के EPFO अधिकारी पर जालसाजी व पद के दुरुपयोग का आरोप, रांची में FIR

Ranchi :   कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में जालसाजी और पद के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में जमेशदपुर स्थित ईपीएफओ कार्यालय के सेक्शन सुपरवाइजर मनोज कुमार राय के खिलाफ डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 

यह प्राथमिकी अरुण कुमार के लिखित आवेदन पर दर्ज की गई है. यह मामला मृत सदस्य स्वर्गीय मो. रियाज से संबंधित भविष्य निधि, पेंशन और ईडीएलआई दावों को पारित कराने के प्रयास से जुड़ा है, जिसमें जालसाजी और पद के दुरुपयोग का आरोप लगा है. 

 

मेसर्स जैन ट्रेवल्स ने की थी शिकायत

गौरतलब है कि बीते चार नवंबर को मेसर्स जैन ट्रेवल्स ने ईपीएफओ कार्यालय को लिखित शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि मनोज कुमार राय ने 29 अक्टूबर को बिना किसी सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के दिन और रात में दो बार प्रतिष्ठान (जैन ट्रेवल्स) के कार्यालय का दौरा किया.

 

दावों को पारित कराने के लिए जालसाजी करने का आरोप

इस दौरान मनोज ने मृत सदस्य स्वर्गीय मो रियाज के दावों को प्रमाणित कराने के लिए प्रतिष्ठान पर दबाव बनाया. शिकायत में मनोज कुमार राय पर दावों को पारित कराने के लिए प्रतिष्ठान के लेटरहेड, मुहर और हस्ताक्षरों की जालसाजी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है.

 

जैन ट्रेवल्स ने अपनी शिकायत के साथ 29 अक्टूबर का वीडियो और ऑडियो फुटेज भी एक पेन ड्राइव के माध्यम से ईपीएफओ कार्यालय को उपलब्ध कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ईपीएफओ ने एक प्रवर्तन अधिकारी को जैन ट्रेवल्स में सत्यापन के लिए भेजा.

 

तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू

जांच के बाद जैन ट्रेवल्स की ओर से 11 और 18 नवंबर को स्पष्टीकरण दिया गया. इसमें उन्होंने साफ किया कि उन्होंने किसी भी दावे का प्रमाण नहीं किया है और दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षर, मुहर और लेटरहेड उनके नहीं हैं. 

 

कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि आरोपी मनोज कुमार राय ने ही मृत्यु दावा आवेदन डाक प्राप्ति अनुभाग में प्रस्तुत किया था. आरोप है कि ईपीएफओ की राशि निकालने के लिए उसने जाली दस्तावेजों का उपयोग करने किया. इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मनोज राय पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp