- विस्थापितों को सभी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी- जी किशन रेड्डी
Dhanbad : केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार को धनबाद के बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े विस्थापन स्थलों में शामिल बेलगड़िया क्षेत्र का दौरा कर झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (JRDA) द्वारा संचालित विकास एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की.
दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने विस्थापित परिवारों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पुनर्वास प्रक्रिया को मानवीय दृष्टिकोण से और अधिक सशक्त बनाया जाएगा.
बेलगड़िया टाउनशिप में केंद्रीय मंत्री ने सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया. साथ ही फेज-6, 7 और 8 के शेष विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम के दौरान JRDA के प्रशासनिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया.
इसके अलावा आम लोगों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झरिया क्षेत्र में पिछले 100 वर्षों से भूमिगत कोयला आग की गंभीर समस्या बनी हुई है.
जमीन के नीचे सुलगती आग, धुआं और जहरीली गैसों के कारण लोगों को हर समय खतरे का सामना करना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षित, आधुनिक और सुविधायुक्त टाउनशिप विकसित कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक दो टाउनशिप का निर्माण किया जा चुका है जहां लगभग 30 हजार आवास तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा आगे भी आवश्यकता के अनुसार और आवासों का निर्माण किया जाएगा. टाउनशिप में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है.
गौरतलब है कि दौरे के पहले दिन केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद का दौरा किया था जहां उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन क्रिटिकल मिनरल्स और वर्चुअल माइंस सिम्युलेटर का उद्घाटन किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment