Search

फिरायालाल स्कूल में धूमधाम से मना खेल वार्षिकोत्सव ‘कॉम्बाटिका’, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां ने मोहा मन

Ranchi :  फिरायालाल पब्लिक स्कूल में 27वां खेल वार्षिक उत्सव ‘कॉम्बाटिका’ बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और मेहमानों के स्वागत से हुई. इसके बाद बच्चों के प्रार्थना नृत्य किया, जिससे स्कूल का माहौल भक्तिमय हो गया.

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत के चर्चित क्रिकेटर एवं झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सेक्रेटरी सौरभ तिवारी उपस्थित रहे. वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मधुकांत पाठक ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. विशिष्ट अतिथियों में क्रिकेट कोच चंचल भट्टाचार्य, रजनी सेन और एस. सेन मौजूद रहे.

 

विद्यालय के स्कूल बैंड की सशक्त और अनुशासित प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया. इसके बाद ताइक्वांडो प्रदर्शन, अम्ब्रेला डांस, ज़ुम्बा, एरोबिक्स, हैट डांस और गीत प्रस्तुति जैसे रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.

 

खेल प्रतियोगिताओं के समग्र परिणामों में ज्ञान दल ने पहला, शांति दल ने दूसरा और मैत्री दल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. व्यक्तिगत खेलों सहित सर्वाधिक पदक अर्जित करने वाले दल को विनर ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.

 

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस दौरान उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और अभिभावकों को नई शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया. चेयरमैन रितुल मुंजाल ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान के छह स्तंभ पाठ्यक्रम, नैतिक मूल्य, सामाजिक दायित्व, नेतृत्व, इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है.

 

मुख्य अतिथि सौरभ तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताया और अनुशासन, समर्पण एवं टीम भावना के महत्व पर बल दिया.कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अक्षिता और संभव भारद्वाज ने किया. खेल समारोह का आयोजन स्पोर्ट्स टीचर बिजय राज वर्मा और अमित मोदक के निर्देशन में किया गया, जिसमें सीनियर कोऑर्डिनेटर शाईनी सिंह, सुनील प्रसाद एवं संजीव श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

 

इस अवसर पर शिक्षा निदेशिका सुषमा मुंजाल, चेयरमैन रितुल मुंजाल, ट्रस्टी अजित कुमार, प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा और उप प्राचार्या हनीत मुंजाल की गरिमामयी उपस्थिति रही. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे.समारोह के दौरान सभी अतिथियों को शॉल, स्मृति-चिह्न और पौधा (प्लांट) भेंट कर सम्मानित किया गया. अंत में स्पोर्ट्स कैप्टन स्नेहा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp