Search

ओडिशा : ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, 2.1 करोड़ कैश बरामद

Bhubaneswar :  ओडिशा की विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता  बैकुंठ नाथ सारंगी के सात ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान विजिलेंस टीम ने उनके भुवनेश्वर स्थित आवास से  2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद की. सारंगी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है.  

 

 

 

नोटों के बंडल खिड़की से फेंकने की कोशिश

विजिलेंस की टीम जैसे ही बैकुंठ नाथ सारंगी के फ्लैट में पहुंची, उन्होंने घबराकर 500 रुपये के नोटों के बंडल खिड़की से फेंक दिए. लेकिन टीम ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए नीचे गिरे सारे नोट गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर लिए. विजिलेंस टीम सभी जब्त दस्तावेजों, नकदी और संपत्तियों की जांच कर रहा है. 

 

सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

विशेष न्यायाधीश (सतर्कता), अंगुल के आदेश पर विजिलेंस विभाग ने एक संगठित ऑपरेशन के तहत एक साथ सात स्थानों पर छापेमारी की.  इसमें 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 6 एएसआई और अन्य कर्मचारी शामिल थे.

इन ठिकानों पर की गई छापेमारी  :

  • अंगुल के करदागड़िया में दो मंजिला आवासीय मकान
  • डुमदुमा, भुवनेश्वर के पीडीएन एक्सॉन्स अपार्टमेंट में फ्लैट C-102
  • पिपिली (पुरी) में सिउला स्थित फ्लैट
  • सिक्ष्यकापाड़ा, अंगुल में रिश्तेदार का मकान
  • लोकेइपासी गांव, अंगुल में पैतृक मकान
  • मटियासाही, अंगुल में दो मंजिला पैतृक भवन
  • भुवनेश्वर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का कक्ष

इसे भी पढ़ें :  

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp