Search

झारखंड पुलिस में DIG रैंक में अफसरों को नहीं मिल पाया प्रमोशन

Ranchi : झारखंड में पुलिस विभाग में अक्सर ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विवाद सामने आते रहते हैं. फिलहाल झारखंड पुलिस में आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन का मामला लगातार लटकता जा रहा है. जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. झारखंड पुलिस में डीआईजी रैंक में दिसंबर 2022 तक 2009 बैच के आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हो जाना चाहिए था, लेकिन जनवरी2023 के पहले हफ्ते तक अधिकारी प्रमोशन से वंचित हैं. अधिकारियों के प्रमोशन नहीं होने से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. डीआईजी रैंक में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार, जैप 2 कमांडेंट इंद्रजीत महथा और सीओ आईआरबी 2 संजय रंजन सिंह का प्रमोशन लंबित हैं. प्रमोशन नहीं होने की वजह से कई जूनियर पुलिस अधिकारी भी पोस्टिंग की आस में समय काट रहे हैं. डीआईजी में प्रमोशन के बाद कई जिलों में एसपी भी बदलेंगे. इसे भी पढ़ें - बागपत">https://lagatar.in/baghpat-bharat-jodo-yatra-proceeded-at-6-am-rahul-gandhi-was-seen-wearing-the-familiar-white-t-shirt/">बागपत

: सुबह छह बजे भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ी, चिर-परिचित सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी नजर आये

2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक में हुई प्रोन्नति

राज्य सरकार ने 2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों को 29 दिसंबर 2022 को आईजी रैंक में प्रोन्नति दी थी. रांची के प्रभारी आईजी पंकज कंबोज को रांची आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं सीआईडी के प्रभारी आईजी असीम विक्रांत मिंज को भी प्रोन्नति देते हुए सीआईडी में बतौर आईजी पदस्थापित किया गया है. पलामू के डीआईजी राजकुमार लकड़ा को प्रोन्नति देते हुए पलामू में ही आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईटीबीपी के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी और आईबी के डीआईजी अभिषेक को आईजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है. इसके अलावा 2010 बैच के नौ आईपीएस को भी सलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है, लेकिन 2009 बैच के आईपीएस डीआईजी में अबतक प्रोन्नति नहीं दी गई. इसे भी पढ़ें - एयर">https://lagatar.in/drunk-man-urinates-on-woman-in-air-india-flight-victim-complains-to-chairman-n-letter-to-chandrasekaran/">एयर

इंडिया के विमान में नशे में धुत शख्‍स ने महिला पर किया पेशाब, पीड़िता ने चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को लिखा पत्र [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp