: सुबह छह बजे भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ी, चिर-परिचित सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी नजर आये
2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक में हुई प्रोन्नति
राज्य सरकार ने 2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों को 29 दिसंबर 2022 को आईजी रैंक में प्रोन्नति दी थी. रांची के प्रभारी आईजी पंकज कंबोज को रांची आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं सीआईडी के प्रभारी आईजी असीम विक्रांत मिंज को भी प्रोन्नति देते हुए सीआईडी में बतौर आईजी पदस्थापित किया गया है. पलामू के डीआईजी राजकुमार लकड़ा को प्रोन्नति देते हुए पलामू में ही आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईटीबीपी के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी और आईबी के डीआईजी अभिषेक को आईजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है. इसके अलावा 2010 बैच के नौ आईपीएस को भी सलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है, लेकिन 2009 बैच के आईपीएस डीआईजी में अबतक प्रोन्नति नहीं दी गई. इसे भी पढ़ें - एयर">https://lagatar.in/drunk-man-urinates-on-woman-in-air-india-flight-victim-complains-to-chairman-n-letter-to-chandrasekaran/">एयरइंडिया के विमान में नशे में धुत शख्स ने महिला पर किया पेशाब, पीड़िता ने चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को लिखा पत्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment