Search

आइएएस संवर्ग में प्रमोट हुए अफसरों को ज्वॉइंट सेक्रेट्री का मिला पद

Ranchi: आइएएस संवर्ग में प्रमोट हुए राज्य सेवा के अफसरों को ज्वाइंट सेक्रेट्री रैंक मिला है. हांलाकि कि उन्हें उन्ही विभागों में ही पदस्थापित किया है. ज्वाइंट सेक्रेट्री रैंक पाने वाले अफसरों में सुधार बाड़ा, अनिल कुमार तिर्की, शैल प्रभा कुजूर, नीलम लता, संदीप कुमार, पशुपतिनाथ मिश्र और राजकुमार गुप्ता शामिल हैं. कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया. इसे भी पढ़ें - शराब">https://lagatar.in/liquor-game-dues-exceed-the-bank-guarantee-amount-bank-guarantee-of-placement-agencies-will-be-confiscated/">शराब

का खेलः जितने की बैंक गारंटी नहीं, उससे अधिक का हो गया बकाया, प्लेसमेंट एजेंसियों की बैंक गारंटी होगी जब्त
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp