Search

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिकारियों दिया गया प्रशिक्षण

DC नैंसी सहाय समेत कई अधिकारी मौजूद

Deoghar: देवघर के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बता दें कि उपचुनाव के बाद मतगणना 2 मई को की जाएगी. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सूचना भवन में किया गया. इसमें संबंधित अधिकारी मौजूद थे. साथ ही DC नैंसी सहाय समेत अन्य अधिकारी भी थे.

बैरिकेडिंग की व्यवस्था रहेगी

इस दौरान अधिकारियों को मतगणना केंद्र की संपूर्ण व्यवस्था और मतगणना की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. उन्हें प्रशिक्षण में मतदान केंद्र पर विद्युत आपूर्ति और रोशनी के लिए आवश्यक इंतजाम करने के बारे में बताया गया. साथ ही मतगणना केंद्र पर सही तरीके से बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने की जानकारी दी गयी.

यह इसलिए किया गया ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके. साथ ही उन्हें कोविड गाइडलाइन के बारे में भी जानकारी दी गयी. बता दें कि चुनावी प्रक्रिया के तहत कोरोना के नियमों का भी पालन करना है ताकि सभी सुरक्षित रहें.

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp