Search

हजारीबाग में अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Hazaribagh: हजारीबाग में सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने पुराना बस स्टैंड पर स्थापित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर डीसी के अलावा पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा और सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसे भी पढ़ें-   क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/decision-on-the-future-of-cryptocurrency-today-pm-modi-will-have-an-important-meeting-at-3-pm/">क्रिप्टोकरेंसी

के भविष्य पर फैसला आज, पीएम मोदी की अगुवाई में 3 बजे होगी अहम बैठक        

बिरसा मुंडा को नमन किया

डीसी ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन और राज्य की खनिज संपदा की रक्षा के लिए जो कार्य किया है वह हमारे लिए प्रेरणाश्रोत है. हमें भी इसकी रक्षा करनी जाहिए. कहा कि उनके बताए मार्गों पर चल कर हम सभी उनके सपनों के झारखंड का निर्माण कर सकते हैं. इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर उन्‍हें नमन किया और उनके संघर्षों और कार्यों को याद किया. इसे भी पढ़ें-  सुहागरात">https://lagatar.in/kannada-actress-rachita-ram-caught-in-controversies-by-giving-statement-on-honeymoon-kranti-dal-demanded-ban/">सुहागरात

पर बयान देकर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम, फिल्मों से बैन करने की उठी मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp