Garhwa: धुरकी थाना क्षेत्र के पनघटवा डैम में मछली पकड़ने के दौरान ग्राम पनघटवा निवासी 70 वर्षीय सीताराम की मौत हो गई. उनके द्वारा मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में खुद फंसने के कारण पानी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. जानकारी के अनुसार सीताराम घर से सुबह 6 बजे निकला था. जब काफी देर तक घर वापस नहीं आया तब उसके घर वाले खोजबीन करने लगे. उसी क्रम में पनघटावा डैम के समीप मृतक का कपड़ा देख कर लोगों को पता चला कि इधर ही कहीं आया है. खोजने के लिए नाव को लेकर आए थोड़ी देर बाद शव पानी में दिखाई दिया. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक घर से डैम में मछली मारने गया था. जहां काफी देर तक वापस घर नहीं लौटा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – रांची : डॉक्टर से 30 लाख की ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...