Search

नियुक्ति पर बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, JMM ने कहा,’ 7 साल में 14 करोड़ नौकरियां कहां हैं’

Ranch: बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर युवाओं के रोजगार का वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाया है. उनके आरोप पर जेएमएम ने भी जोरदार पलटवार किया है. जेएमएम का कहना है कि सत्ता में आने से पहले मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा की थी. इस हिसाब से 7 साल में तो करीब 14 करोड़ नौकरियां युवाओं को दी जानी चाहिए थी. लेकिन आज यह नौकरी कहां है, यह बाबूलाल को पता भी नहीं. जेएमएम ने लिखा है कि केंद्र सरकार ने 14 करोड़ नौकरियां तो दूर-1400 नौकरियां नहीं दे पायी है. ऊपर से इन 7 सात सालों में हजारों नौकरियां जरूर गई हैं. बता दें कि बाबूलाल ने हेमंत सरकार को घेरते हुए लिखा है कि “नौकरी के वादे कर सत्ता में आयी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से युवाओं की उम्मीदें टूट रही हैं.” लेकिन सुना है कि यह सरकार अपनी ही नौकरी बचाने के लिए दिल्ली दौड़ लगा रही. इन्हें अपनी कुर्सी की फिक्र है, युवाओं के जीवन की नहीं. वादा पूरा करें हेमंत जी. नौकरी के वादे कर सत्ता में आयी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से युवाओं की उम्मीदें टूट रही हैं. इसे भी पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/cms-assurance-will-soon-decide-on-pending-promotion-of-st-sc-officers-and-personnel/93160/">सीएम

का आश्वासन, जल्द होगा ST-SC अधिकारियों व कर्मियों के लंबित प्रमोशन पर फैसला
बाबूलाल के आरोप पर जेएमएम ने पलटवार कर कहा है कि अभी डेढ़ वर्ष तो कोरोना के दो लहरों है. इसे देखते हुए भी बाबूलाल राजनीति करने बैठ गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते आए है कि उन्होंने झारखंड के युवाओं से जो वादा किया है, उसे वे अवश्य पूरा करेंगे. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर हमला बोलते हुए जेएमएम ने कहा कि बाबूलाल के परमज्ञानी हाथी उड़ाने वाले मित्र ने पिछले पांच सालों में नीतियों का जो मकड़जाल बनाया था, उन पापों को धोने में समय तो लगता ही है. जल्द से जल्द झारखंड में युवाओं के सपने अवश्य पूरा होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp