New Delhi : सेना दिवस के अवसर पर आज गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी, ऱक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने भारतीय सेना के जवानों को शुभकामनाएं दीं.
On Army Day, we salute the courage and resolute commitment of the Indian Army.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2026
Our soldiers stand as a symbol of selfless service, safeguarding the nation with steadfast resolve, at times under the most challenging conditions. Their sense of duty inspires confidence and… pic.twitter.com/IRLSsmvRF0
देश की रक्षा में सदैव तत्पर हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 15, 2026
उनके अदम्य साहस, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे।
जय हिंद! pic.twitter.com/mfXSAxF5Vt
सभी ने देश की सुरक्षा, सम्मान और अखंडता के लिए भारतीय सेना के अदम्य साहस, निष्ठा और बलिदान की सराहना की. बता दें कि 1949 में जनरल केएम करियप्पा ने भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाला था.
इसी दिन की स्मृति में सेना दिवस मनाया जाता है. उन्होंने 1949 में ब्रिटिश जनरल सर एफआरआर बुचर की जगह ली थी. बाद में करियप्पा फील्ड मार्शल बने थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स पर पोस्ट कर कहा, भारतीय सेना राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए दृढ़ है.
पीएम मोदी ने एक्स पर दिये गये अपने संदेश में कहा. देश की रक्षा के लिए हमारे सैनिक जिस अनुशासन, साहस और त्याग के साथ हर समय डटे रहते हैं, उस पर हर भारतीय को गर्व है.
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर’का विशेष जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान देश ने हमारे जवानों के अदम्य साहस को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया. आज भारतीय सेना विश्व के सबसे सम्मानित सैन्य बलों में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है. पीएम मोदी के इस वीडियो संदेश के संबंध में भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए सेना के निस्वार्थ सेवा भाव, वीरता और साहस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है.
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के सफल और वीरतापूर्ण प्रदर्शन ने पहलगाम के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई का संदेश दिया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सेना दिवस पर सेना के अदम्य साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान की सराहना की. उन्होंने ‘एक्स पर पोस्ट किया. देश की रक्षा में सदैव तत्पर हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके अदम्य साहस, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे. जय हिंद.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेना दिवस के अवसर पर कहा, भारतीय सेना देश की ऐसी अडिग ढाल के रूप में खड़ी है जो सीमाओं की रक्षा करती है, आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों के दौरान स्थिरता को मजबूत करती है और प्राकृतिक आपदाओं के समय दृढ़ सहयोग देती है.
सीएम योगी ने सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना को किया नमन करते हुए लिखा, राष्ट्र प्रथम भाव के वाहक, माँ भारती की रक्षा के लिए समर्पित, सेवा परमो धर्मः और Service Before Self के आदर्शों को हर कदम पर साकार करने वाले भारतीय सेना के पराक्रमी वीरों एवं उनके परिजनों को सेना दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment