Search

आसिम मुनीर की परमाणु हमले की धमकी पर भारत ने कहा, दुस्साहस किया तो पाकिस्तान दर्दनाक परिणाम भुगतेगा

New Delhi : पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती से भारत पर परमाणु हमले की धमकी दिये जाने तथा पीएम शहबाज शरीफ द्वारा सिंधु जल संधि पर भारत को सबक सिखाने की बात कहे जाने को लेकर भारत ने आज गुरुवार को पलटवार किया.   

 

 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर पाकिस्तानी नेतृत्व के बयानों का करारा जवाब दिया. कहा कि हमने पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से भारत के खिलाफ लगातार जारी लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणास्पद टिप्पणियों की खबरें देखी हैं.

 

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व की एक जानी-मानी आदत है. उन्होंने पाकिस्तान को अपनी बयानबाजी पर संयम बरतने की सलाह दी. 

 

 

रणधीर जायसवाल ने चेतावनी दी कि किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में देखने(ऑपरेशन सिंदूर) को मिला. भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर की याद दिला दी है. 

 

 


सिंधु जल संधि के तहत मध्यस्थता न्यायालय के फैसले के संबंध में द्वारा पूछे जाने पर  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,  भारत ने तथाकथित मध्यस्थता न्यायालय की वैधता, औचित्य या क्षमता को कभी स्वीकार नहीं किया है.

 

 

भारत तथाकथित फैसले के संबंध में पाकिस्तान के चुनिंदा और भ्रामक संदर्भों को भी स्पष्ट रूप से खारिज करता है. जैसा कि 27 जून 2025 की हमारी प्रेस विज्ञप्ति में दोहराया गया है.

 

 

सिंधु जल संधि भारत सरकार के एक संप्रभु निर्णय का पालन करती है, जो पाकिस्तान द्वारा बर्बर पहलगाम हमले सहित सीमा पार आतंकवाद को लगातार प्रायोजित करने के जवाब में लिया गया था.

 


याद करें कि सिंधु जल संधि पर शरीफ ने कहा था कि मैं आज दुश्मन को बता देना चाहता हूं कि अगर वह पानी रोकने की धमकी देता है तो याद रखने कि पाकिस्तान का एक भी बूंद पानी छीना नहीं जा सकता.  अगर ऐसा किया तो ऐसा सबक सिखाया जायेगा कि कान पकड़ने पर विवश हो जाओगे.  
  


  
मामला यह है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि रद्द कर दी थी,  जिससे पाकिस्तान तिलमिला गया. शुरुआत में भारत से गुहार लगाई उसके बाद पाकिस्तान भारत को धमकियां देने लगा.

 

 

अमेरिका के दौरे पर गये पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने एक डिनर कार्यक्रम में कहा,  अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध होता है और पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर खतरा मंडराता है तो वह अपने साथ आधी दुनिया को भी साथ ले जायेंगे.  मुनीर ने परमाणु हमला करने की बात कही थी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp