Ranchi : झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आज सिद्धो-कान्हो पार्क में वृहद् पौधरोपण अभियान किया. इस दौरान बड़ी संख्या में चैंबर के सदस्य पहुंचे और पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
कार्यक्रम के दौरान चैंबर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि राज्य की 25वीं वर्षगांठ हम सबके लिए गर्व का पल है. उन्होंने कहा कि पौधरोपण केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य की जिम्मेदारी है. चैंबर समाज और पर्यावरण के हित में हमेशा सक्रिय रहेगा.
स्वच्छ भारत एवं पौधरोपण उपसमिति के चेयरमैन किशन अग्रवाल ने कहा कि रांची को हराभरा और स्वच्छ बनाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए.इस अवसर पर महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, तुलसी पटेल, अनीश बुधिया, मनीष सराफ, पूजा ढाढा, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, आर.के. चौधरी, उपसमिति सदस्य निरंजन शर्मा, अमित किशोर, साहित्य पवन, आनंद जालान, राजू चौधरी, प्रमोद सारस्वत, श्रवण राजगढ़िया सहित कई सदस्यों ने भाग लिया और हरित झारखंड का संकल्प दोहराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment