Search

29 मार्च को आजसू छात्र संघ की जिला इकाई के पदाधिकारी लेंगे शपथ

Ranchi: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में 29 मार्च को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की जिला इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. साथ ही बैठक में संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ अखिल झारखंड छात्र संघ के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. वर्तमान सरकार की नीतियों एवं कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी. इसे भी पढ़ें-शिक्षा">https://lagatar.in/education-status-commerce-class-runs-in-science-class-in-ram-lakhan-singh-yadav-college/">शिक्षा

का हाल: राम लखन सिंह यादव कॉलेज में साइंस की कक्षा में चलती हैं कॉमर्स की क्लास

सभी जिलों में छात्र संघ का होगा पुनर्गठन

बता दें कि निर्माण वर्ष 2021 में आजसू पार्टी ने सभी बारह अनुषंगी इकाई का विस्तार एवं पुनर्गठन किया. इसी क्रम में राज्य के सभी 24 जिलों में छात्र संघ के जिला इकाई का भी पुनर्गठन एवं विस्तार किया गया. 29 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे और भावी कार्यक्रमों को लेकर छात्र नेताओं को अपना बहुमूल्य सुझाव एवं मार्गदर्शन देंगे. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-27-march-babulal-lashed-out-at-hemant-sarkar-musk-will-launch-social-media-platform-countrywide-movement-trade-unions-on-28th-29th-march/">शाम

की न्यूज डायरी।। 27 मार्च ।। हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल। Musk करेंगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च। 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का देशव्यापी आंदोलन।मातोश्री को 2 करोड़ कैश किसने दी। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp