Search

30 मई को झारखंड के 5000 गांव में भाजपा करेगी सेवा कार्य

मोदी सरकार-2 की दूसरी वर्षगांठ समारोह नहीं, सेवा को है समर्पित- दीपक प्रकाश

Ranchi: 30 मई को मोदी सरकार-2 की दूसरी वर्षगांठ को बीजेपी सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए प्रदेश बीजेपी की एक वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई. जिसमें दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश पूरी तत्परता से लड़ाई लड़ रहा है. संक्रमण के बीच देश की चिकित्सा सुविधा मजबूत हुई है. दुनिया के परिपेक्ष्य में भारत की स्थिति बेहतर है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे वर्षगांठ पर पार्टी के कार्यकर्ता 5000 गांवों में सेवा कार्य करेंगे. लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, काढा, राशन, भोजन, फल और दवाइयों का वितरण किया जाएगा.

भारत मजबूती से खड़ा है- अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है. एक साल के भीतर स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण, देश में आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. भारत इन क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ा है. उन्होंने संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सेवा के माध्यम से हम जागरूकता भी फैलाएं.

कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने देश का उपहास किया- बाबूलाल

विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोरोना काल मे जहां प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है, वहीं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों ने देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का मजाक उड़ाया. वैक्सीन का दुष्प्रचार किया. जिसके कारण देश मे टीकाकरण बुरी तरह प्रभावित हुआ. टूलकिट के माध्यम से देश की परंपरा संस्कृति पर चोट किया गया. कहा कि यह सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. लोग इलाज के अभाव में मरते रहे और ये सरकार अपनी जिम्मेवारियों से भागती रही.

प्रत्येक मंडल से 10 गांव का करें चयन- धर्मपाल सिंह

प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने ज़िले के प्रत्येक मंडल से 10-10 गांव का चयन करें जहां सेवा कार्य करना है. इसमें लोगो की जरूरतों को प्राथमिकता दें. जहां ज्यादा जरूरतमंद हो वहां कार्यकर्ता जरुर पहुचें. साथ ही उन्होंने पार्टी के सभी सात मोर्चा के पदाधिकारियों से कहा कि वे कम से कम 2000 कार्यकर्ताओं की सूची बनाएं जो सेवा दिवस के अवसर पर रक्त दान करें या करने को संकल्पित हों.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp