Search

कोविड से हुई मौत पर उनके आश्रितों को नियमानुसार समय पर दें लाभ -आयुक्त

Palamu: प्रमंडल क्षेत्र में कोविड संक्रमण से मृत मारे गये लोगों के आश्रितों को लाभ दिलाने को लेकर आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने गंभीरता दिखाई है. उन्होंने प्रमंडल के तीनों जिले लातेहार, पलामू व गढ़वा के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि, उनके क्षेत्र में कोविड संक्रमण के कारण जिनकी मृत्यु हुई है. उनके आश्रितों को सरकार द्वारा प्रावधान के अनुरूप जो लाभ देय है, उसे नियत समय पर देना सुनिश्चित करें. आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा है कि कोविड संक्रमण से बचाव जरूरी है. इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा कई ठोस कदम उठाये गये हैं. उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को महत्वपूर्ण बताया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/the-rain-caused-by-the-storm-will-prove-to-be-a-boon-for-the-farmers-of-palamu-commissioner/75974/">पलामू

के किसानों के लिए वरदान साबित होगी तूफान के कारण हुई बारिशः आयुक्त

कोविड प्रोटोकॉल का पालन और वैक्सीनेशन है जरुरी

उन्होंने जहां स्थानीय जिला प्रशासन को टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेट करने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर आम लोगों से भी टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह तीनों जिले के स्थानीय जिला प्रशासन वैक्सीन देने में सक्रिय हैं. उसी तरह स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका निभाएं और लोगों को घरों से निकलकर वैक्सीन लेने एवं जरूरी एहतियायत बरतने हेतु प्रेरित करें.

इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-20-thousand-quintals-of-paddy-wasted-due-to-rain-sprouts-burst-in-the-sack-itself/77044/">पलामू

: बारिश से 20 हजार क्विंटल धान हुआ बर्बाद, बोरे में ही फूटे अंकुर

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp