Search

CM की पहल पर सैन्य अस्पताल में हुआ कोरोना संक्रमितों का इलाज, MLA अनूप सिंह ने दिवंगत पत्रकारों के परिवार की मदद के लिए दिये 5 लाख

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन की कोशिश सफल रही. भारतीय सेना और स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट टीम वर्क से नामकुम के सैन्य अस्पताल में 100 संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया. एमएच नामकुम, कॉकरेल डिवीजन और ब्रह्मास्त्र कोर द्वारा संक्रमितों की देखभाल की गई. सीएम ने 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों के इलाज में सैन्य अस्पतालों और मानव बल के इस्तेमाल करने की दिशा में पहल करने का आग्रह सेना के अधिकारियों से किया था.

सेना के अस्पतालों को सरकार की ओर से ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर समेत सभी जरूरी चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराये गये थे. जिसके तहत नामकुम स्थित सैन्य अस्पताल में 100 संक्रमित मरीजों का इलाज हो चुका है.

इसे भी पढ़ें-ग्रामीण">https://lagatar.in/government-emphasizes-on-fast-testing-tracking-and-treatment-in-rural-areas-hemant-soren/68105/">ग्रामीण

इलाकों में तेजी से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर सरकार दे रही जोर- हेमंत सोरेन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/CM-1024x682.jpg"

alt="" class="wp-image-68122"/>
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह सीएम हेमंत सोरेन को पांच लाख रुपये का चेक सौंपते हुए

कांग्रेस विधायक ने सीएम को सौंपा 5 लाख रुपये का चेक

वहीं कोरोना संक्रमण से लड़ने में सरकार की मदद करने के लिए राज्य के विधायक भी आगे आ रहे हैं. बेरमो के विधायक अनूप सिंह ने शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. विधायक अनूप सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए अपने निजी कोष से 5 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सीएम को सौंपा.

दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की मदद के लिए विधायक ने दी राशि

बता दें कि बीते दिनों सीएम हेमंत सोरेन द्वारा आयोजित राज्य के सभी सांसदों एवं विधायकों के साथ हुए वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक अनूप सिंह ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों के सहायता के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की थी. विधायक ने सीएम से अनुरोध किया था कि यह राशि मुख्यमंत्री अपने हाथों से प्रेस क्लब को सौपें. मौके पर कुमार गौरव भी उपस्थित थे.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें- रूपा">https://lagatar.in/pil-pankaj-mishras-property-also-demanded-investigation-in-the-high-court-for-cbi-investigation-in-roopa-tirkey-case/68110/">रूपा

तिर्की मामले की सीबीआई जांच के लिये हाईकोर्ट में PIL, पंकज मिश्रा की संपत्ति की भी जांच की मांग