Search

विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर केरेडारी और बड़कागांव सामुदायिक केंद्र में लगेंगे 100 ऑक्सीजन युक्त बेड

Hazaribagh: विधायक अंबा प्रसाद के सौजन्य से बड़कागांव और केरेडारी में 100 ऑक्सीजन युक्त बेड और 7 वेंटीलेटर की व्यवस्था कर ली गई है. अंबा प्रसाद ने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे संक्रमण से लोगों की जान बचाने के लिए 100 ऑक्सीजन सिलिंडरयुक्त बेड एवं वेंटीलेटर के साथ तैयार कराया है. विधायक ने कहा कि बड़कागांव एवं केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर मशीन, ईसीजी, मॉनिटर, ऑक्सीमीटर आदि से सुसज्जित होगा. ताकि क्षेत्र के मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. स्थानीय लोगों का इलाज नजदीकी स्थान पर होगा. जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बड़कागांव विधायक की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत

बड़कागांव एवं केरेडारी मे मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदलने जा रही है. विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर दोनों प्रखंड मुख्यालय में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्द ही मरम्मत एवं रंग रोगन का काम भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोग ही इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे. जिसके बाद लोगों को अन्य जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा. और घर में ही इलाज की समुचित व्यवस्था हो जाएगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp