Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल दंगे को लेकर आयी न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर विपक्षी दलों पर हमला बोला. कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकारों के दौरान हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था दंगे कराकर कई इलाकों को हिंदू विहीन करने की कोशिश की गयी थी, लेकिन अब ऐसे लोगों को राज्य से पलायन करना पड़ेगा.मुख्यमंत्री प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.
सीएम योगी ने संभल रिपोर्ट को लेकर कहा कि यह बात साफ हो गयी है कि पहले के शासनकाल में योजनाबद्ध तरीके से दंगे कराये जाते थे. कहा कि हिंदुओं को निशाना बनाकर उनको भगाने की साजिश रची जाती थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है.
योगी ने कहा कि गुंडा, माफिया और दंगाई प्रदेश छोड़ चुके हैं.उत्तर प्रदेश तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर निकलकर संतुष्टीकरण और सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ रहा है.
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की. कहा कि भारत विरोधी गठबंधन (इंडिया अलायंस) देश तोड़ने की साजिश में लगा हुआ है. विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलते हैं. वे राजनीति की मर्यादा तार-तार कर रहे हैं. पीएम पर टिप्पणी करना सूरज पर थूकने जैसा है.
इस अवतर पर सीएम योगी ने नवरात्रि और गणपति महोत्सव की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपराधियों को चेताया कि किसी बेटी या व्यापारी की सुरक्षा पर किसी ने सेंध डाली तो याद रखना, अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहे होंगे.
उन्होंने प्रतापगढ़ जिले की पहचान अब गुंडा-माफिया से नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज, गंगा एक्सप्रेस-वे और आंवला जैसे अमृत फल से होगी. कार्यक्रम में सीएम ने 570 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment