Search

पटना में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ंत पर राहुल गांधी ने कहा, सत्य-अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक नहीं सकते

Patna/New Delhi :    वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कल गुरुवार को पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे आज भाजपा ने पटना में कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबर आयी.  

 

 

 
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का गेट तोड़कर अंदर घुसे और लाठियां बरसाईं. गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी. वहीं भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे.  कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर चले.   


इस संबंध में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कि टिप्पणी सामने आयी है. उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते. मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है, हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे. सत्यमेव जयते.  
 


इससे पूर्व कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने पार्टी के सदाकत आश्रम मुख्यालय पर हमला किया और तोड़फोड़ की.

 

केसी वेणुगोपाल ने एक्स  पर पोस्ट कर कहा, वोटर अधिकार यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता और भाजपा के खिलाफ जनता की बढ़ रही भावनाओं से भाजपा  बौखला गयी है.  भाजपा मे एक बार फिर हमें डराने और धमकाने के लिए अपने गुंडों को छोड़ रखा है.

 


वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि  पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (दाकत आश्रम) पर कैबिनेट मंत्री और अन्य भाजपा नेताओं के नेतृत्व में हमला किया गया. यह कायरतापूर्ण कृत्य है. कहा कि हमें SIR के नाम पर चल रही वोट चोरी का पर्दाफाश करने से नहीं रोका जा सकेगा.  भाजपा को अपने खिलाफ बिहार में लोगों के बढ़ रहे गुस्से का आभास हो गया है.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp