Guwahati : अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा के लिए लगातार एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में उभरा है. जब भी पूर्वोत्तर का इतिहास लिखा जायेगा, पिछले 11 वर्षों का उल्लेख स्वर्ण अक्षरों में किया जायेगा. अमित शाह ने कहा कि अनेक उतार-चढ़ाव देखने के बाद आज पूर्वोत्तर शांति, विकास और समग्र विकास की ओर बढ़ रहा है. वे एक गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
#WATCH | Guwahati | On alleged use of derogatory words against PM Modi and his mother during an INDIA bloc event in Bihar, Union Home Minister Amit Shah says, "...Congress leaders have committed the most condemnable act by using derogatory words against PM Modi's mother during… pic.twitter.com/D5FhflwW8Z
— ANI (@ANI) August 29, 2025
अमित शाह यहां कांग्रेस पर हमलावर हुए. बिहार के दरभंगा में इंडिया अलायंस के एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहे जाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस नेताओं ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे.
शाह ने इसकी निंदा करते हुए याद दिलाया कि हर कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोले हैं.
कहा कि अगर राहुल गांधी में जरा भी शर्म बची है तो मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माता जी और देश की जनता से जरूर माफी मांगे. ईश्वर सबको सद्बुद्धि दे.
अमित शाह ने कहा कि 27 देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. पीएम मोदी का पूरी दुनिया सम्मान करती है. लेकिन भारत में राहुल गांधी ने घृणा और तिरस्कार की नकारात्मक राजनीति की शुरुआत की है. राहुल गांधी के स्वागत मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया.
अमित शाह ने कहा कहा कि जिस प्रकार की मुद्दाविहीन, नकारात्मक और घृणा की राजनीति राहुल गांधी द्वारा शुरू की गयी है. वह हमारे सार्वजनिक जीवन को गर्त में ले जायेगी. गृहमंत्री ने कहा मोदी जी जब से पीएम बने हैं, उसी समय से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, मणिशंकर अय्यर, जयराम रमेश, रेणुका चौधरी आदि कांग्रेसी नेता पीएम मोदी जी के लिए अपशब्द कहते रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि कोई मौत का सौदागर बोलता है, कोई जहरीला सांप कोई नीच कहता है, कोई रावण , कोई भस्मासुर, कोई वायरस कहता है. आप (कांग्रेस) जितनी ज्यादा गालियां भाजपा को दोगे, कमल का फूल उतना ही ऊंचे आसमान तक पहुंचेगा.
बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा को घुसपैठिया बचाओ यात्रा करार देते हुए कहा, यह घुसपैठियों को बचाने का प्रयास है. वोटबैंक को बचाने की कोशिश है. अमित शाह ने कहा इनलोगों को जनता का समर्थन नहीं है. दो दिन पहले सारी सीमाएं लांघ दी गयी. है.
कहा कि अगर राहुल गांधी में जरा भी शर्म बची है तो मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माता जी और देश की जनता से जरूर माफी मांगे. ईश्वर सबको सद्बुद्धि दे.कार्यक्रम से पहले असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने राजभवन के ब्रह्मपुत्र विंग के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment