Search

बिहार में कल पीएम को गाली दी गयी, आज बंगाल में महुआ मोइत्रा ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी

 Kolkata :   बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार य़ात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि  टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर सर तन से जुदा टाइप टिप्पणी कर दी. इस मामले ने भी तूल पकड़ लिया है. 

 

 

खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में आज शुक्रवार को पत्रकारों ने सांसद महुआ मोइत्रा से राज्य में अवैध घुसपैठ से संबंधित सवाल पूछा. इस पर मोइत्रा ने बेहद आपत्तिजनक बात कह दी.  

 

टीएमसी सांसद  ने पत्रकारों के समक्ष कहा,  अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए. महुआ मोइत्रा ने कहा कि अमित शाह लगातार कह रहे हैं घुसपैठिया... घुसपैठिया... घुसपैठिया. कहा कि हमारे बॉर्डर की रखवाली जो एजेंसी(बीएसएफ) कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. 

 

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से बोले,  घुसपैठ हो रही है. उसके कारण देश की डेमोग्राफी बदल रही है. तंज कसा कि जब प्रधानमंत्री यह कह रहे थे तो सामने पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री उनकी बात सुन कर ताली बजा रहे थे.

 


इस क्रम में तृणमूल सांसद ने कहा,  अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. दूसरे देश के लोग हर रोज लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीनते जा रहे हैं, तो पहलअमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए. अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते,  तो फिर यह किसकी गलती मानी जायेगी है?  

 

महुआ मोइत्रा ने कहा, यहां(पश्चिम बंगाल) बीएसएफ है. हम भी उनसे डरे हते हैं. कहा कि बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन आपकी(मोदी सरकार) वजह से स्थिति बदल  गयी है.  जानकारी के अनुसार महुआ मोइत्रा द्वारा अमित शाह के खिलाफ नदिया जिले के कृष्णानगर स्थित कोतवाली थाने में भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp