Ranchi: अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर कमाई करने और मनी लॉड्रिंग मामले की जांच ED कर रही है. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से गुरुवार को भी ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की. जिसके बाद ईडी ने अभिषेक प्रसाद को घर जाने की इजाजत दे दी है. इससे पहले बुधवार को अभिषेक प्रसाद से ईडी नौ घंटे तक पूछताछ की थी. जानकारी के मुताबिक, अभिषेक प्रसाद के नाम पर तकरीबन एक दर्जन कंपनियां निबंधित हैं. इन कंपनियों में अधिकांश अब स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया में हैं. इस स्थिति में ईडी की टीम इन कंपनियों और उसमें निवेश की पहलूओं पर उनसे पूछताछ कर रही है.
इसे पढ़ें- देवघर : खोले गये बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र, 17 लाख 41 हज़ार रूपये दान में प्राप्त
मांगी थी 15 दिनों की मोहलत
ईडी ने अभिषेक प्रसाद को एक अगस्त को ही पूछताछ के लिए समन जारी किया था. तब उन्होंने 15 दिनों की मोहलत मांगी थी. ईडी की ओर से समय देने से इनकार करने के बाद वह बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर हुए. उनके साथ उनके वकील भी ईडी कार्यालय पहुंचे थे. हालांकि वकील को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति नहीं मिली थी.
इसे भी पढ़ें- लातेहार : नगर पंचायत की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, अधिकारियों को दिये गये विशेष निर्देश