जीतन कुमार
Deoghar : आज श्रावण माह की दूसरी सोमवारी है. तिथि के अनुसार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी है जो हरी और हर की पूजा के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. एकादशी के दिन ही हरी और हर का मिलन हुआ था मालूम हो कि आज हरी यानी विष्णु को पंचामृत स्नान कराकर इत्र और तुलसी अर्पित करनी चाहिए, जबकि हर यानी शिव को दूध चावल बेलपत्र गंगाजल अर्पित करने से दुख और दरिद्रता दूर होती है धन समृद्धि की प्राप्ति होती है.
इस दिन पंचाक्षर मंत्र नमः शिवाय का जाप करने से सभी मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. आपको बता दें कि आज तकरीबन 3 लाख श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण करने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं आपको बता दें कि श्रावण माह की दूसरी सोमवारी के महत्व को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन ने पहले सुबह से ही तैयारी में जुट गई. श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी को रूट पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया था. आज सुबह 4:10 पर पट खोलते ही सभी को शुभम और सुरक्षित जल अर्पण की सुविधा प्रदान की जा रही है.
उम्मीद है की भीड़ का आंकड़ा करीब 3 लाख तक या उससे अधिक जा सकती है. इस भारी भीड़ को कतार में पूजा कराना भी प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है.
आपको बता दें कि सावन का हर दिन शिव पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है लेकिन सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष महत्व रखता है.
सोमवार को पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाने का एक विशेष महत्व है आज श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर एकादशी तिथि पढ़ने से इसका महत्व दोगुना हो जाता है. एकादशी के दिन ही हरि यानी विष्णु का मिलन हर यानी महादेव से हुआ था इसलिए इस दिन विधिवत पूजा करने से विष्णु और शिव दोनों की असीम कृपा श्रद्धालुओं पर बनती है.
यही वजह है कि बाबा धाम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. उपायुक्त खुद देर रात से सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. लेकिन पुलिस ने इसके लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती कर रखी है.
आपको बता दें कि कई आलाधिकारी लगातार भीड़ पर नियंत्रण रखे हुए हैं खासकर जिले के उपायुक्त नमन प्रिय लकड़ा देर रात से ही पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं.
Leave a Comment