Search

पटना हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई, यू-ट्यूब पर LIVE प्रसारण

Patna: पटना हाईकोर्ट में मुकदमों की ऑनलाइन सुनवाई हो रही है. यू-ट्यूब पर इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है. हाईकोर्ट की डिविजन बेंच में सभी मुकदमों की लाइव न्यायिक सुनवाई चल रही है. केस में न्यायिक प्रक्रिया और अधिवक्ताओं की बहस पक्षकार लाइव देख सकते हैं. पटना हाईकोर्ट से पहले यह सुविधा देश के कई हाईकोर्ट में सफलतापूर्वक चल रही है. गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और ओड़िशा हाईकोर्ट में मामलों की ऑनलाइन सुनवाई होती है. इसे भी पढ़ें- सरकार">https://lagatar.in/government-took-credit-of-your-door-jmm-eyes-of-congressmen-opened-to-see-vote-bank-going/">सरकार

आपके द्वार का क्रेडिट ले गया JMM, वोट बैंक जाता देख खुली कांग्रेसियों की आंख, अब मंत्रियों को मिला टास्क

लाइव प्रसारण से पारदर्शिता बढ़ी

इस सुविधा से न्यायिक व्यवस्था में पारदर्शिता आई है और लोगों का विश्वास भी बढ़ा है. पटना हाईकोर्ट में चल रहे लाइव प्रसारण का अब तक 68 वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो चुका है. पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के लाइव प्रसारण से आम जनता और लोगों का विश्वास न्याय और न्यायिक प्रक्रिया पर बढ़ रहा है. वहीं पक्षकार अपने मुकदमो की स्थिति, कार्यवाही को लेकर लाइक और शेयर भी जमकर कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-केंद्र">https://lagatar.in/center-tells-sc-aadhaar-card-not-mandatory-on-cowin-portal-for-covid-19-vaccination/">केंद्र

ने SC को बताया- COVID-19 टीकाकरण के लिए CoWIN पोर्टल पर आधार कार्ड अनिवार्य नहीं
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp