Ranchi : रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में बदलाव किया है. अब जब रिजर्वेशन खुलने वाले दिन ऑनलाइन टिकट बुक किया जाएगा, तो उसके लिए आधार से जुड़ा आईआरसीटीसी अकाउंट होना जरूरी होगा. यह नियम धीरे-धीरे लागू किया जाएगा.

रेलवे ने बताया कि पहले दिन टिकट खुलने के कुछ घंटों तक सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से जुड़ा होगा.
नया नियम कब से लागू होगा
. 29 दिसंबर 2025 से: सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक
. 5 जनवरी 2026 से: सुबह 8 से शाम 4 बजे तक
. 12 जनवरी 2026 से: सुबह 8 से रात 12 बजे तक
रेलवे ने साफ किया है कि यह बदलाव सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए है. स्टेशन के पीआरएस काउंटर से टिकट लेने के नियम पहले जैसे ही रहेंगे.
रेलवे का कहना है कि इससे दलालों पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को टिकट मिलना आसान होगा. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपना आईआरसीटीसी अकाउंट समय रहते आधार से जोड़ लें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment