- 34 खेल संघ भी झारखंड ओलिंपिक संघ में पंजीकृत हैं
गांधी सोनीपत के मदीना गांव पहुंचे, किसानों से बात की, बुआई की, ट्रैक्टर चलाया)
3000 खिलाड़ी सरकारी केंद्रों का उठा रहे लाभ
राज्य में लगभग 3000 खिलाड़ी हैं, जो झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, आवासीय प्रशिक्षण और डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र का लाभ उठा रहे हैं. इसके अलावा 34 एसोसिएशन ऐसे हैं, जो झारखंड ओलिंपिक संघ में पंजीकृत हैं. वहीं कई स्पोटर्स क्लब ऐसे हैं, जिनमें हजारों की संख्या में खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/breaking-tpc-commander-santosh-bhuiyan-arrested-by-palamu-police/">Breaking: TPC कमांडर संतोष भुइयां को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्यों शुरू किया गया जोहार खिलाड़ी पोर्टल
- 32 खेलों से जुड़े खिलाड़ी, प्रशिक्षक, रेफरी, सभी खेल एकेडमी, खेल मैदान, खेल स्टेडियम के बारे में समस्त जानकारी इस पोर्टल पर दी जानी थी.
- खिलाड़ी पोर्टल के मदद से अपनी समस्याएं सीधे जिला खेल पदाधिकारी और खेल विभाग तक पहुंचा सकते थे.
- सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से संबंधित जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध करायी जानी थी.
- स्पोटर्स स्कॉलरशिप के लिए भी इस पोर्टल से आवेदन किया जाना था.
- खेल छात्रवृत्ति के लिए खिलाड़ियों को पोर्टल के माध्यम से आवेदन देना था.
- खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों के लिए नकद पुरस्कार भी पोर्टल के माध्यम से दी जानी थी.
ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त 32 खेलों काे पोर्टल से जोड़ने का लक्ष्य
जोहार खिलाड़ी पोर्टल से भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त 32 खेलों काे इससे जोड़ना है. ताकि खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके. वर्तमान में फुटबॉल, हॉकी, आर्चरी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, भारत्लतोन, कुश्ती, बास्केटबॉल और बैडमिंटन से संबंधित निबंधन ही किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर">https://lagatar.in/gangster-sujit-sinhas-brother-arrested-from-chhattisgarh-police-reveal-many-secrets/">गैंगस्टरसुजीत सिन्हा का भाई छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, पलामू पुलिस ने उगलवाये कई राज [wpse_comments_template]
Leave a Comment