- रांची डीसी को निर्देश, अंश और अंशिका के परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ें
Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने अंश और अंशिका की सकुशल बरामदी पर कहा है कि एक मां और परिवार ही इस पल की असीमित खुशी महसूस कर सकता है. झारखंड पुलिस की टीम को इस शानदार सफलता के लिए पुनः बधाई. उन्होंने रांची डीसी से कहा है कि अंश और अंशिका के परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करें.
इससे पहले भी सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरीए झारखंड पुलिस की प्रशंसा की. कहा कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद हुईं दो मासूम जिंदगियां. उन्होंने यह भी कहा है कि हम इस जांच अभियान को यहीं नहीं छोड़ने जा रहे हैं. राज्य एवं राज्य से बाहर घटित हुई, ऐसी घटनाओं की गहन पड़ताल करते हुए, अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment