Search

झारखंड में 25 वर्षों में सिर्फ सत्ता बदली, व्यवस्था जस की तस- सूर्य सिंह बेसरा

Dhanbad : झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि झारखंड में बीते 25 वर्षों में केवल सत्ता परिवर्तन हुआ है. व्यवस्था जस की तस है. बेसरा गुरुवार को धनबाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने राज्य की राजनीतिक स्थिति पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि झारखंड को अलग राज्य बने 25 साल हो चुके हैं. इस दौरान 12 मुख्यमंत्री बदले, छह बार विधानसभा चुनाव हुए और तीन बार राष्ट्रपति शासन भी लगा. लेकिन दुर्भाग्य है कि आम जनता की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं.

उन्होंने भाजपा पर राज्य को राजनीतिक प्रयोगशाला बनाने का आरोप लगाया. कहा कि बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा व रघुवर दास जैसे नेता मुख्यमंत्री बने, लेकिन राज्य को दिशा देने में विफल रहे. झामुमो पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार बनने के बावजूद उसके घोषणा पत्र में किए गए वादों को धरातल पर उतारने में सरकार विफल रही है. हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन वादों को निभाने में उनकी सरकार नाकाम रही है.

भोगनाडीह की हुल क्रांति की चर्चा करते हुए बेसरा ने कहा कि 177 साल पहले जो हुल क्रांति हुई थी, वह अब हुल पार्ट-2 के रूप में जारी है. यह सिर्फ इतिहास नहीं वर्तमान संघर्ष की चेतना है. उन्होंने सरना धर्म कोड को लेकर झामुमो के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया.

Follow us on WhatsApp