Ranchi: कोविड-19 को देखते हुए रांची पैथोलॉजी सेंटर एक बार फिर से 17 मई से जेनेरल ओपीडी सेवा शुरू करने जा रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि कश्मीर वस्त्रालय के सामने स्थित अनवर ऑर्केड के पहले तल्ले पर डॉक्टर्स क्लिनिक सोमवार से कार्यरत रहेगी. ओपीडी सुविधा सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी.
ऑनलाइन भी होगी चिकित्सक परामर्श की सुविधा
इसमें कई डॉक्टर्स नियमित रूप से मरीजों को अपनी सेवाए देंगे. इसके अलावा इस क्लिनिक में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार, ऑनलाइन चिकित्सक परामर्श भी दिया जाएगा. जांच के लिए रांची पैथोलॉजी सेंटर जाने की जानकारी दी गयी.
मरीज संग साथ 1-2 लोगों के आने की अपील
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से रांची पैथोलॉजी सेंटर और डॉक्टर्स क्लिनिक बंद था. कोविड-19 में परिस्थितियों को देखते हुए ओपीडी सेवा फिर से शुरु की जा रही है. रांची पैथोलॉजी सेंटर के निदेशक सैयद फ़राज अब्बास ने अपील किया है कि डॉक्टर्स को दिखाने या किसी जांच करवाने आयें तो नियमित रूप से मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें. भीड़ न लगाएं. मरीज के साथ 1 या 2 लोग ही आएं. वैक्सीन जरूर लगवाएं और सावधानी बरतें. सैयद फराज ने बताया कि किसी भी जानकरी के लिए 9708762201 या 7024941114 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.