Ranchi : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रांची को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन NARCOS के तहत बड़ी सफलता मिली है. कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने रांची रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन में तीन संदिग्ध बैग से 14 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. बरामद गांजा की अनुमानित बाजार कीमत लगभग सात लाख रुपया बताई जा रही है.
ट्रेन में मिले तीन संदिग्ध बैग, पूछताछ में स्वीकारा
जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर को रांची रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में एक विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म एक पर आई ट्रेन (15027) के कोच S-3 की गहन जांच की गई. जांच के दौरान तीन बैग संदिग्ध अवस्था में पाए गए, जिसके पास दो पुरुष और एक महिला बैठे थे.
आरपीएफ की टीम ने तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि बैग उनका है. लेकिन बैग में रखे सामान के संबंध में उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार उनमें से एक व्यक्ति ने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार कर ली.
तीनों संदिग्धों को उनके बैग सहित तत्काल प्लेटफॉर्म एक पर उतार लिया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. प्लेटफॉर्म पर आगे की पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उनके बैग में मादक पदार्थ गांजा है, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment