: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 8 महीने शावक की मौत, चार महीने में तीन बाघ की गयी जान
शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी
जानकारी के अनुसार इसमें हत्या के प्रयास मामले में सर्वाधिक 98, हत्या मामले में 45 और पुलिस पर हमला करने के मामले में 16 अपराधियों को पकड़ा गया है. पुलिस के इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान पुलिस का शराब तस्करों के खिलाफ भी अभियान जारी है. पुलिस ने 7144 लीटर देसी और 12427 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की है. साथ ही शराब की 160 भट्ठियां भी ध्वस्त की हैं. इसे भी पढ़ें- सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धूका केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी [wpse_comments_template]

Leave a Comment