Search

बिहार में ऑपरेशन प्रहार शुरू, 160 अपराधी गिरफ्तार

Patna: कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बिहार सरकार मुस्तैदी से लगी है. इसी क्रम में ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है. इसका असर दिखने लगा है. इसमें  गंभीर आपराधिक मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. पिछले पांच दिनों में 160 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. इन सभी पर हत्या और पुलिस पर हमले समेत कई आरोप हैं. इसे भी पढ़ें-  बिहार">https://lagatar.in/bihar-valmiki-tiger-reserve-8-months-cub-died-three-tigers-died-in-four-months/">बिहार

:  वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 8 महीने शावक की मौत, चार महीने में तीन बाघ की गयी जान         

शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी

जानकारी के अनुसार इसमें हत्या के प्रयास मामले में सर्वाधिक 98, हत्या मामले में 45 और पुलिस पर हमला करने के मामले में 16 अपराधियों को पकड़ा गया है. पुलिस के इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान पुलिस का शराब तस्करों के खिलाफ भी अभियान जारी है. पुलिस ने 7144 लीटर देसी और 12427 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की है. साथ ही शराब की 160 भट्ठियां भी ध्वस्त की हैं. इसे भी पढ़ें- सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धू

 का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp