Search

लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी, सरकार तैयार, दोनों सदन मंगलवार तक स्थगित

New Delhi :  खबर है कि अगले सप्ताह संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी.  सरकार इसके लिए तैयार हो गयी है. हालांकि विपक्ष ने कहा कि चर्चा सत्र के शुरुआत में ही होनी चाहिए. पीएम  मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए.

 

 

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विभिन्न विधेयकों और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए समय निर्धारित किया गया है.  ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे की चर्चा के लिए सहमति बनी है. 

 


जान लें कि आज सत्र के पहले दिन राज्यसभा-लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगामा शुरू हो गया.  विपक्षी सांसदों ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.

 

 

हंगामे के बीच आद दिनभर में लोकसभा 4 बार स्थगित हुई. इसके बाद शाम चार  बजे सदन मंगलवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा का भी वही हाल रहा.

 

 

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा,  पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गये जम्मू-कश्मीर में लेफ्टिनेंट गवर्नर ने माना है कि इंटेलिजेंस फेलियर हुआ. उधर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्रंप 24 बार कह चुके हैं कि हमने युद्ध रुकवाया. सरकार को इन सभी जवाब देना चाहिए.  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp