Kolkata : पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) जैसा कुछ लागू नहीं होने देंगे. बंगाल में भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट एकजुट है. कोलकाता में आयोजित शहीद दिवस रैली में आज सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बात कही. 1993 में कई युवाओं की मौत की याद में कोलकाता में हर साल रैली का आयोजन किया जाता है.
For over three decades, this place has known one constant: Smt. @MamataOfficial’s unshakeable resolve.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 21, 2025
Today, as she stepped onto Dharmatala once again, the people knew they were not alone. She is here. Among them. For them.
Joy Bangla! pic.twitter.com/W0cMrfHjSn
In her characteristic style and flair, Smt. @MamataOfficial delivered a stirring address at the #ShahidDibas rally.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 21, 2025
Lakhs had gathered not just to hear her speak, but to draw strength from her words and take a solemn pledge to uproot @BJP4India once and for all in 2026 for the… pic.twitter.com/InS25WEVVt
"The Foreigners Tribunal in Assam, despite having no jurisdiction in Bengal, is issuing NRC notices to members of the Rajbanshi community. Is speaking Bangla now a crime? In the next ten months, @BJP4India will be compelled to say, "Joy Bangla.""
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 21, 2025
– Shri @abhishekaitc pic.twitter.com/JGCNtYnry5
Take a look at the posters of TMC. Nothing is written in Bangla. Even Mamata Banerjee’s name and the event invitation are in Urdu.
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) July 21, 2025
If Bengalis don’t see through Mamata Banerjee’s conspiracy now, then after the 2026 elections, every Bengali will be forced to learn Urdu and if you… pic.twitter.com/jAiBJT01dy
रैली में ममता बनर्जी के अलावा उनके भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी भाजपा पर हल्ला बोला. अभिषेक ने कहा कि हम बंगाल के बेटे हैं हम यूपी और बिहार ने नहीं आये हैं. हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि धर्म का इस्तेमाल राजनीति में नहीं होना चाहिए. कहा कि 2026 चुनाव में लोग उन्हें(भाजपा) कैंप में भेज देंगे.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 2026 के बाद ये लोग भी जय बांग्ला कहेंगे? हालांकि भाजपा ने टीएमसी की शहीद दिवस रैली पर तंज कसते हुए कहा, 2026 में टीएमसी खुद शहीद हो जाएगी.
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पहले भाजपा वाले जय श्री राम कहते थे, लेकिन आज वे जय मां दुर्गा, जय मां काली कह रहे हैं. मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए मैं उनसे जय बांग्ला' कहलवाऊंगा. 10 माह में वे जय बांग्ला कहने लगेंगे. इस बार हम संसद में बांग्ला में बोलेंगे. देखते हैं हमें कौन रोकता है. कहा कि भाजपा दो ई चला रही है. मतदाताओं पर EC और विपक्षी नेताओं पर ED.
ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी द्वारा भाजपा पर हमला बोले जाने पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने टीएमसी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शहीद दिवस के नाम पर ममता बनर्जी हर साल वहां सालाना जश्न मनाती हैं. कोलकाता में हर जगह ममता बनर्जी की हंसती हुई तस्वीर लगी है.
आपको शहीद का मतलब तो पता होगा? शहीद की तस्वीर कहीं नहीं मिलेगी केवल ममता बनर्जी की तस्वीर मिलेगी. उस दिन ममता बनर्जी तो शहीद नहीं हुई थी जो शहीद हुए थे उनकी तस्वीर लगनी चाहिए थी.
Leave a Comment