Search

विरोधी उनके स्वच्छ राजनीतिक जीवन को बदनाम करना चाहते हैं : अकेला यादव

Hazaribagh: विधायक अकेला यादव ने शनिवार को वायरल खबर का खंडन किया. बीते दिनों उस खबर में विधायक द्वारा रूपेश हत्याकांड के आरोपियों से जेल में मिलने की बात आयी थी. अकेला यादव ने इसे झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि वह सरदार भगत सिंह के अनुयायी हैं. अपने 45 वर्ष के राजनीतिक जीवन में कभी भी हत्यारों, बलात्कारियों और अपराधियों को संरक्षण देने या बचाने का कार्य नहीं किया है. न ही उन्होंने कभी ऐसा करने का सोचा है. उन्होंने कहा कि जिस तिथि में वायरल खबर में मिलने की बात बतायी गयी है, उस समय विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए रांची में थे. इसे भी पढ़ें-   कल">https://lagatar.in/international-flights-will-resume-from-tomorrow-it-is-mandatory-to-follow-covid-19-rules/">कल

से फिर शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य   

सत्यता के लिए फुटेज देखा जा सकता है

अकेला यादव ने कहा कि आज जेल परिसर सीसीटीवी से लैस है. ऐसे में सत्यता के लिए फुटेज़ देखा जा सकता है. यह विरोधियों की ओछी मानसिकता और गंदी राजनीति का परिणाम है, जो उनके स्वच्छ राजनीतिक जीवन को बदनाम करना चाहते हैं. विधायक ने चंदवारा एवं चौपारण की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही हत्यारों को जेल के सलाखों तक भेजा गया. जबकि उस वक्त वह सत्ता में भी नहीं थे. आज के आरोप लगाने वाले सत्ता में थे. लेकिन उस वक्त किसी ने भी पीड़ित परिवार से मिलने की जहमत तक नहीं उठाई. उन्होंने यह भी कहा कि बजट सत्र समाप्त हो चुका है. वायरल किए गए बिना सिर पैर के न्यूज़ को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. इसे भी पढ़ें-   चीन">https://lagatar.in/chinese-foreign-minister-wang-yi-wanted-to-meet-pm-modi-did-not-get-green-signal-from-pmo/">चीन

के विदेश मंत्री वांग यी पीएम मोदी से मिलना चाहते थे, पीएमओ से नहीं मिली हरी झंडी   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp