: बिहार में ओवरलोड ट्रकों की नो एंट्री से दुमका-भागलुपर सीमा पर लगी ट्रकों की कतारें
शिक्षकों के लिए 26,000 पदों पर जारी होगी नियुक्ति विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, शिक्षकों का नया पद सहायक आचार्य के नाम से जाना जायेगा. सीधी नियुक्ति इन्हीं सहायक आचार्य के पद पर की जायेगी. इसमें झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) सफल अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होंगे. यह नियुक्तियां चरणबद्ध तरीके से होगी. पहले चरण में 26,000 के करीब पद पर नियुक्ति की तैयारी है. नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का झारखंड से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह प्रावधान शिथिल किया गया है.विभिन्न विभागों के लिए निकाला जा रहा विज्ञापन
रोजगार को लेकर बीते कुछ माह से कार्मिक विभाग तेजी से काम कर रहा है. कार्मिक के निर्देश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कई विभागों में नियुक्ति विज्ञापन जारी किया है. • रिम्स में 370 पदों के लिए निकाला गया है विज्ञापन रिम्स में A ग्रेड नर्स के 370 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हुआ है. इनमें 350 पद नियमित तथा 20 पद बैकलाग के हैं. इन पदों पर नियुक्ति के लिए आज से यानी 2 मई से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. फॉर्म 31 मई तक भरे जाएंगे. • इंटरमीडिएट स्तरीय 986 पदों के लिए निकाला गया विज्ञापन बीते शुक्रवार को जेएसएससी ने विभिन्न विभागों में इंटरमीडिएट स्तरीय पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है. कुल 986 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसमें बैकलॉग और रेगुलर दोनों तरह से नियुक्ति की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन 20 मई से 19 जून तक भरे जाएंगे. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/54-ips-less-than-sanctioned-post-in-jharkhand-21-have-charge-of-more-than-one-department/">झारखंडमें स्वीकृत पद से 54 IPS कम, 21 के पास एक से अधिक विभागों का प्रभार [wpse_comments_template]

Leave a Comment