Search

पीएम मोदी की मौजूदगी में बिहार SIR पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

New Delhi :  आज गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच शुरू हुई. हर दिन की तरह आज भी विपक्षी सांसदों ने बिहार SIR के मुद्दे पर हंगामा किया. विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की. अहम बात यह रही कि आज पीएम मोदी भी सदन में मौजूद थे.

 

 

 

विपक्ष का हंगामा थमते नहीं देख लोकसभा की कार्यवाही शुरू में दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. उधर  राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के लेकर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी. जब लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बाद फिर शुरू हुई तो विपक्ष का रवैया वही रहा, वे नारेबाजी और हंगामा करते रहे.

 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को फटकारते हुए कहा कि सदन में विपक्ष का आचरण लोकतंत्र के मूल्यों के अनुरूप नहीं रहा है. कहा कि आपका आचरण संसद की गरिमा के अनुसार नहीं है.

 

स्पीकर  ने कहा कि देश की जनता देख रही है कि किस तरह अहम मुद्दों पर चर्चा बाधित की जा रही है. अंतत: स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

इससे पहले लोकसभा स्पीकर ने जानकारी दी कि मानसून सत्र के दौरान सिर्फ 37 घंटे ही चर्चा हो सकी है. लोकसभा में 12 विधेयक पारित किये गये और 55 सवालों के ही मौखिक जवाब दिये गये.


 
जान लें कि संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से हुई थी और आज 21 अगस्त को आखिरी दिन था.   पूरे सत्र में विपक्षी सांसद बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग करते रहे, जो अनसुनी कर दी गयी.   
 
  
 
कल की बात करें तो लोकसभा में अमित शाह ने तीन  बिल पेश किये थे. विपक्ष ने सभी बिल वापस लेने की मांग करते हुए उसकी कॉपी फाड़कर कागज गृह मंत्री पर उछाली.

 

अहम बात यह रही कि ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने वाले ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 लोकसभा से पास कर दिया गया.

 

खबर है कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं ने मानसून सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गयी शिष्टाचार बैठक में भाग नहीं लिया.
 
 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp