NewDelhi : आज बुधवार को दिल्ली से बड़ी खबर आयी है. जान लें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी एकता की कवायद अपने-अपने तरीके से कई विपक्षी दल कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई. बैठक में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बिहार के CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने मुलाकात की.
राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का यह ऐतिहासिक कदम है.
#WATCH | This is a historic step to unite the opposition. We will develop the vision of the opposition parties and move forward; we will all stand together for the country: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/S5iEupslzL
— ANI (@ANI) April 12, 2023
#WATCH | Today we had a historic meeting here and discussed many issues. We all have decided to unite all (opposition) parties and fight the upcoming elections unitedly: Congress President Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/ds4ljcHsBZ
— ANI (@ANI) April 12, 2023
इसे भी पढ़ें : एलआईसी ने Adani के शेयरों में बढाई हिस्सेदारी, कांग्रेस भड़की, कहा, बीमा कंपनी को धन लगाने को विवश किया जा रहा है
राहुल मोदी सरकार पर हमलावर हुए
राहुल गांधी ने कहा, विपक्ष को एक साथ लाने के लिए यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. राहुल अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार पर हमलावर हुए. कहा कि इस मकसद में जितने भी विपक्षी दल हमारे साथ आयेंगे उन्हें हम साथ लेकर चलेंगे. कहा कि इस समय देश और लोकतंत्र पर जो हमले हो रहे हैं उसके खिलाफ हम एक साथ खड़े होंगे और इसके लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है.
इसे भी पढ़ें : पेरिस में बोले पीयूष गोयल, पांच साल में भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, निवेशकों को इन्वेस्ट करने को आमंत्रित किया
सभी पार्टियों को मिल-जुल कर काम करना होगा
मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, राज्यसभा सासंद मनोज झा के अलावा सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे. जदयू और राजद के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों को बताया कि आज एक ऐतिहासिक बैठक की गयी है. कहा कि बैठक में हमने आपस में बहुत से मुद्दों पर चर्चा की. हमने तय किया है कि सभी पार्टियों को मिल-जुल कर काम करना होगा. हम सब एकजुट होकर चुनाव में जायेंगे. नीतीश कुमार ने कहा, हमने विपक्षी एकता को लेकर काफी देर तक चर्चा की है. हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक पार्टियों को देश भर में एकजुट किया जाये.
[wpse_comments_template]