विपक्ष ने संसद में यह मामला उठाने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, यह मंत्री है जिसके बेटे ने किसानों को मारा है. जीप के नीचे कुचला है. रिपोर्ट आयी है कि यह एक षडयंत्र है इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-before-2014-the-word-lynching-was-not-heard-thank-you-pm-modi-bjp-said-rajiv-gandhi-is-the-father-of-mob-lynching/">राहुलDelhi: Opposition MPs in Lok Sabha and Rajya Sabha marched from Gandhi statue in Parliament to Vijay Chowk, demanding suspension of MoS Home Ajay Mishra Teni over Lakhimpur Kheri matter pic.twitter.com/0PEkkn2JZe
">https://t.co/0PEkkn2JZe">pic.twitter.com/0PEkkn2JZe
— ANI (@ANI) December">https://twitter.com/ANI/status/1473202435275460616?ref_src=twsrc%5Etfw">December
21, 2021
बोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक
न मीडिया अपना काम कर रहा है, न सरकार अपना काम कर रही है
कहा कि प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं. मैं जानता हूं कि जैसे ही मैं यहां बोलना बंद करूंगा तो आप लोग कुछ न कुछ दूसरे सवाल करके अटेंशन डाइवर्ट करने की कोशिश करेंगे. न मीडिया अपना काम कर रही है, न सरकार अपना काम कर रही है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं किसानों से माफी मांगता हूं, दूसरी तरफ किसानों को मारने वाले मंत्री को बचाते हैं. उसे अपनी कैबिनेट से हटाते नहीं हैं हम इस व्यक्ति को जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-delimitation-six-seats-for-jammu-one-for-kashmir-mehbooba-omar-abdullah-not-approved/">जम्मू-कश्मीरविधानसभा परिसीमन : जम्मू को छह सीटें, कश्मीर को एक, महबूबा, उमर अब्दुल्ला को मंजूर नहीं
लोकसभा में गिरी सांसद की अंगूठी, कर रहे थे नारेबाजी
संसद के दोनों सदनों में पिछले कई दिनों से विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस्तीफे की मांग को लकर सदन में लगातार हंगामा हो रहा है. आज जब विपक्षी सांसद इस्तीफे को लेकर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी कल्याण बनर्जी की अंगुली से अंगूठी निकलकर नीचे गिर गयी. नारेबाजी के बीच ही टीएमसी सांसद फर्श पर अपनी अंगूठी खोजने में लग गये. कल्याण बनर्जी ने अंगूठी खोने की जानकारी अपने साथी सांसदों महुआ मोइत्रा और प्रसून बनर्जी को भी दी. नारेबाजी के बीच ही कल्याण बनर्जी के साथ अन्य सासंद भी फर्श पर अंगूठी खोजने में जुट गये. मेहनत काम आयी. प्रसून बनर्जी को अंगूठी फर्श के एक कोने में मिल गयी. इसे भी पढ़ें : मुलायम">https://lagatar.in/mulayams-picture-with-rss-supremo-mohan-bhagwat-congress-surrounded-akhilesh-said-s-means-federalism-in-new-sp/">मुलायमकी RSS सुप्रीमो मोहन भागवत के साथ तस्वीर, कांग्रेस ने अखिलेश को घेरा, कहा, नयी सपा में स का मतलब संघवाद [wps_comments_template]
Leave a Comment