Search

CBI और ED चीफ के कार्यकाल पर अध्यादेश, विपक्ष ने बोला हल्ला, मोदी सरकार ने दिखाया आईना, कांग्रेस राज में 524 अध्यादेश

NewDelhi : सीबीआई और ईडी चीफ का कार्यकाल दो से बढ़ा कर पांच साल किये जाने के लिए लाये गये अध्यादेश पर विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस और टीएमसी के आरोपों पर अब सरकार ने पलटवार किया है.  जान लें कि तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को राज्यसभा में वैधानिक प्रस्तावों का एक नोटिस देकर CBI और ED के प्रमुखों का कार्यकाल बढ़ाने वाले सरकार के अध्यादेशों पर आपत्ति जताई है.  टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन के ट्वीट को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पलटवार किया. इसे भी पढ़ें : पूर्वांचल">https://lagatar.in/touch-down-of-miraj-sukhoi-jaguar-on-purvanchal-express-way-air-force-showcasing-power/">पूर्वांचल

एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन,  मिराज-सुखोई-जगुआर ने किया टच डाउन

भारत को निवार्चित तानाशाही में तब्दील होने देने से बचाने के लिए कुछ भी करेंगे

टीएमसी नेता व राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने इस पूरे मामले में ट्वीट करते हुए कहा था कि दो अध्यादेश ईडी प्रमुख और सीबीआई निदेशक के कार्यकाल को दो साल से बढ़ा कर पांच साल करते हैं, जबकि संसद का शीतकालीन सत्र अब से दो सप्ताह में शुरू होने वाला है.  आश्वस्त रहें कि विपक्षी दल भारत को निवार्चित तानाशाही में तब्दील होने देने से बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. बता दें कि  डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा कि संसद का मजाक उड़ाने के लिए अध्यादेश लाये गये हैं.  मोदी-शाह की भाजपा किस तरह संसद का मजाक उड़ाती है और बेशर्मी से अध्यादेशों का इस्तेमाल करती है.  ईडी और सीबीआई में उनके पालतू तोतों को रखने के लिए आज यही नाटक दोहराया गया. ब्रायन ने एक चार्ट भी शेयर किया. इसे भी पढ़ें : बीएसएफ">https://lagatar.in/tmc-introduced-a-resolution-in-the-bengal-assembly-against-increasing-the-jurisdiction-of-bsf/">बीएसएफ

का क्षेत्राधिकार बढ़ाने के खिलाफ टीएमसी ने बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया, कहा, BSF देशभक्त नहीं

5 वीं लोकसभा में कुल 96 अध्यादेश लाये गये :  प्रह्लाद जोशी 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस राज में कुल 524 अध्यादेश लाये गये. अकेले 5 वीं लोकसभा में कुल 96 अध्यादेश लाये गये.  प्रह्लाद जोशी ने डेरेक ओ ब्रायन से पूछा कि क्या वह इस संख्या को परिभाषित कर सकते हैं.  एक अन्य ट्वीट में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन को बताये जाने की जरूरत है कि अध्यादेश संवैधानिक प्रावधान हैं, जो संसद में लोकतांत्रिक तरीके से पारित होने के बाद कानून बने हैं. ब्रायन और उनके टीएमसी सहयोगी इस बात को भूल रहे हैं.

अध्यादेशों लाना संसद का अनादर करना है :  अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस ने भी इस दो अध्यादेशों को लेकर मोदी सरकार पर हल्ला बोला है.  कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 29 नवंबर से आरंभ होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र से 15 दिन पहले अध्यादेशों को लाना संसद का अनादर करना है.  कांग्रेस के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नकारात्मक और विध्वंसक राजनीति करने वाले लोग खुद का नुकसान करते हैं.  कहा कि इसी तरह के आरोपों के मंतर ने कांग्रेस को छूमंतर कर दिया. ऐसी नकारात्मक और विध्वंसक राजनीति करने वाले अपना ही नुकसान करते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा लाये गये दो अध्यादेशों पर हस्ताक्षर किये हैं. इनमें प्रावधान है कि ईडी या सीबीआई प्रमुख का दो साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, केंद्र सरकार उनका कार्यकाल एक-एक साल कर लगातार तीन साल के लिए बढ़ा सकती है. इसे भी पढ़ें :  सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-taunt-modi-government-enjoys-being-humiliated-by-china-it-has-become-a-habit/">सुब्रमण्यम

स्वामी का तंज, मोदी सरकार को चीन से अपमानित होने में मजा आता है, इसकी आदत पड़ गयी है!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp