Search

रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले संस्थाओं को सदर अस्पताल में किया गया सम्मानित

Ranchi : रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ताओं को सदर अस्पताल के सभागार में सम्मानित किया गया. यह सम्मान कार्यक्रम ब्लड बैंक के द्वारा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति बेहतर काम करने वाले 30 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला बढ़ाया गया. 
इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-of-gc-jain-commerce-college-conducted-traffic-safety-awareness-program/">चाईबासा

: जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया यातायात सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम

पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा हुआ रक्तदान

रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल रक्तदान शिविर के माध्यम से अब तक 7800 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया है. जबकि पिछले साल 8 हजार यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था.
इसे भी पढ़ें - मृत्यु">https://lagatar.in/icc-schools-in-ghatshila-musabani-waiting-to-get-death-certificates/">मृत्यु

प्रमाण पत्र पाने की प्रतीक्षा में आईसीसी के घाटशिला-मुसाबनी के स्कूल !

रक्तदान के प्रति बढ़ी लोगों की जागरूकता

डॉ विनोद कुमार ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है. यही वजह है कि ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बनी रहती है. सदर अस्पताल ब्लड बैंक से सबसे ज्यादा लोगों को रक्त मुहैया कराया जाता है. उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में जिनके पास डोनर नहीं होते है उन्हें भी हमारे ब्लड बैंक से रक्त दिया जाता है. सदर अस्पताल में ब्लड कॉम्पोनेन्ट सेपरेशन यूनिट की शुरुआत हो जाने से थैलेसीमिया, डेंगू के अलावा अन्य मरीजों को भी सुविधाएं मिल रही है.
इसे भी पढ़ें - अमेरिकी">https://lagatar.in/billionaires-around-the-world-were-blown-away-by-the-storm-in-the-us-market/">अमेरिकी

बाजार में आये तूफान से दुनियाभर के अरबपतियों की दौलत उड़ी, मस्क और अंबानी को हुआ तगड़ा नुकसान

इन सामाजिक संस्थाओं को किया गया सम्मानित

बीएनआई(रांची), संत निरंकारी मंडल(रांची), सिविल सोसाइटी(खलारी), जय हो सेवा संस्था(बुंडू), लाइफ सेवर(रांची), लहू बोलेगा(रांची) के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है.
इसे भी पढ़ें - कैशकांड">https://lagatar.in/cash-scandal-advocate-rajiv-kumar-did-not-get-bail-ed-again-sought-time-for-reply/">कैशकांड

: अधिवक्ता राजीव कुमार को नहीं मिली बेल, ED ने जवाब के लिए फिर मांगा समय

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस दौरान डॉ विनोद कुमार(सिविल सर्जन), डॉ विमलेश कुमार (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,ब्लड बैंक), डॉ बासुदेव दास(निदेशक,सीआईपी) के अलावा अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - कपिल">https://lagatar.in/kapil-sibal-said-religion-is-being-used-as-a-weapon-people-are-living-in-the-shadow-of-fear/">कपिल

सिब्बल ने कहा, धर्म का हथियार की तरह इस्‍तेमाल हो रहा है… डर के साये में जी रहे हैं लोग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp