Bermo : संवाद संस्था द्वारा गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत के संस्कृति भवन में सरकारी जन कल्याण योजनाओं तक पहुँच के लिए सरकारी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ग्रामीणों के बीच सरकारी जन कल्याण योजनाओं को बारीकी से समझाया गया. आदिवासी बहुल प्रत्येक ग्रामीणों को जो भी सरकारी योजनाएं हैं, उनको भली भाँति जानना बहुत जरुरी हैं. सियारी के मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, हज़ारी पंचायत के मुखिया तारामणि देवी, गोमिया के पूर्व प्रमुख गुलाब चन्द्र हांसदा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह ने कहा कि भारत सरकार एंव राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना है. इसकी जानकारी सरकारी अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों को होना बहुत जरूरी है, ताकि लोगों को जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित न होना पडे. योजनाओं की जानकारी जन प्रतिनिधि के साथ-साथ आम जनता को भी होनी जरूरी है. ताकि वे अपने हक़ प्राप्त कर सके. इस शिविर में पूर्व मुखिया निरुलाल मांझी, जेएसएलपीएस के कलस्टर कंचन देवी, मीणा देवी, के अलवा संवाद संस्था से कार्यकर्ता उतरी छोटानागपुर के राजकुमार, गुलाचंद मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bharatiya-bhojpuri-sangh-launched-a-signature-campaign-regarding-the-public-problems-of-govindpur/">जमशेदपुर
: गोविंदपुर की जन समस्याओं को लेकर भारतीय भोजपुरी संघ ने हस्ताक्षर अभियान चलाया [wpse_comments_template]
बेरमो : जन कल्याण योजनाओं की जानकारी के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन

Leave a Comment