Search

डिजिटल शिक्षा एवं खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए मिनी मैराथन का आयोजन

Ramgarh: डिजिटल शिक्षा तथा खेल कूद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रिवोल्यूशनरी यूथ फाउंडेशन द्वारा शॉर्ट मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 160 युवाओं ने हिस्सा लिया. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम लॉक डाउन ई-पाठशाला यूट्यूब चैनल, जिससे सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे कोरोना काल में घर में अपने ही शिक्षकों से पढ़ाई कर सकेंगे. साथ ही युवाओं तथा स्कूली बच्चों को खेल कूद के लिए प्रोत्साहित करना भी मैराथन का उद्देश्य था. मिनी मैराथन केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के समीप फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होकर 7 किलोमीटर के बाद सुभाष चौक पर खत्म हुई. इस मिनी मैराथन के मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी अवनीश त्रिपाठी मौजूद रहे. [caption id="attachment_121557" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/2-3.jpg"

alt="डिजिटल शिक्षा एवं खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए मिनी मैराथन का आयोजन" width="600" height="399" /> डिजिटल शिक्षा एवं खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए मिनी मैराथन का आयोजन[/caption] इसे भी पढ़ें-बरकागढ़">https://lagatar.in/barkagarh-ryot-forum-meeting-hec-should-return-all-the-land-except-the-land-of-industry-township-and-dam-to-the-ryot/121544/">बरकागढ़

रैयत मंच की हुई बैठक,“उद्योग, टाउनशिप और डैम की जमीन के अलावा सभी जमीन रैयत को लौटाए HEC”

मैराथन के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

जिन्होंने मैराथन की शुरुआत की साथ ही साथ युवाओं को खेल कूद के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहवर्धन किया. मैराथन में लड़कों में क्रमशः छोटेलाल कुमार, शिवम कुमार, विक्की शर्मा एवं लड़कियों में रेणु कुमारी, भूमिका कुमारी व रूबी कुमारी ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिन्हें क्रमश नगद पुरस्कार 1500, 1000, 500 सहित प्रथम दस लड़कों तथा लड़कियों को टी-शर्ट एवं जूते देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें-सुरक्षा">https://lagatar.in/maoists-plant-three-bombs-near-pulia-to-blow-up-security-force-vehicle-police-destroy-it/121465/">सुरक्षा

बल के वाहन को उड़ाने के लिए पुलिया के पास माओवादियों ने लगाये थे तीन बम, पुलिस ने किया नष्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp