Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज में आज बीएससी आईटी, कंप्यूटर साइंस, सीएस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों में नामांकित नवप्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिवार की ओर से सभी नए छात्रों का सौहार्दपूर्ण स्वागत किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत और उद्देश्य
कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक व कोऑर्डिनेटर प्रो. संतोष रजवार ने की. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,कॉलेज एक ऐसा मंच है जहां से विद्यार्थियों का भविष्य आकार लेता है. अनुशासन, समर्पण और निरंतर प्रयास से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है.उन्होंने छात्रों को कॉलेज के नियमों का पालन करते हुए उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी.
प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार का मार्गदर्शन
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल (स्किल्स) विकसित करने की सलाह दी.उन्होंने कहा,स्मार्ट दिखना जरूरी नहीं, स्मार्ट बनना जरूरी है. स्मार्टनेस का अर्थ है – आत्मविश्वास, संवाद कौशल और व्यवहारिक समझ.उन्होंने पाठ्यक्रम की संरचना, सेमेस्टर प्रणाली और मूल्यांकन प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी दी.
प्लेसमेंट अधिकारी ने बताए करियर टिप्स
कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी श्री अनुभव चक्रवर्ती ने छात्रों को प्लेसमेंट प्रक्रिया और उससे संबंधित आवश्यक तकनीकी व सॉफ्ट स्किल्स के बारे में जानकारी दी.उन्होंने बताया कि हर साल कॉलेज में TCS, SAP, Accenture, Capgemini, Genpact जैसी लगभग 50 प्रमुख कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं.उन्होंने कहा कि छात्रों को शुरुआत से ही कम्युनिकेशन स्किल्स, जावा, पाइथन और प्रोजेक्ट निर्माण जैसी क्षमताओं पर ध्यान देना चाहिए.उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में अनुदीप फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment