Search

हर ग्राहक को हमारे ब्रांड तक लाना हमारा लक्ष्य है : अमित धारप

Ranchi: देश की प्रसिद्ध आभूषण कंपनी तनिष्क का तीसरा स्टोर शुक्रवार को रांची में खुला. नया स्टोर किशोरगंज में खुला. इसका उद्घाटन टाइटन कंपनी लिमिटेड के रीजनल बिजनेस हेड अमित धारप ने किया. इस स्टोर के खुलने के साथ ही तनिष्क ब्रांड की ओर से आभूषणों की हर खरीदारी के साथ सोने के सिक्के निशुल्क उपहार में दिये जाने की घोषणा की गयी. कंपनी प्रबंधन ने कहा कि यह ऑफर 6 से 8 मई तक उपलब्ध है. इस अवसर पर टाइटन कंपनी के रीजनल बिजनेस हेड अमित धारप ने कहा कि आज रांची में हमारा तीसरा स्टोर शुरू हुआ है. इसे शुरू करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. देश का सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड होने के नाते हर ग्राहक को हमारे ब्रांड तक पहुंच आसान बनाना हमारा लक्ष्य है. बिजनेस हेड ने कहा कि टाटा समूह का तनिष्क ब्रांड भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ज्वेलरी ब्रांड है. पिछले दो दशकों से यह ब्रांड बेहतरीन कारीगरी के लिए जाना जाता है. इसके उत्पादों की गुणवत्ता विश्वास का प्रतीक है. भारतीय महिलाओं की पसंद को समझते हुए बनाया जाता है. इसे भी पढ़ें-   भारत">https://lagatar.in/pm-modi-reached-pmo-directly-from-airport-as-soon-as-he-returned-to-india-will-hold-many-meetings-on-summer/">भारत

लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें 

आभूषणों की विशाल रेंज है

बिजनेस हेड अमित धारप ने कहा कि निर्माण में भारतीय परंपरा का खास ख्याल रखा जाता है. इसलिए यह आज भी आभूषण के क्षेत्र में सबसे आगे है. वर्तमान में देश भर में तनिष्क की रिटेल सीरीज 220 से अधिक शहरों में 390 से ज्यादा बुटीक के साथ है. हरमू स्थित तनिष्क स्टोर 4000 स्क्वायर फीट में फैला है. यहां सोना, हीरा और दुल्हन को पहनाए जाने वाले खास आभूषणों की विशाल रेंज उपलब्ध है. 18 से 22 कैरेट सोने में अतुलनीय कारीगरी से बनाई गई चूड़ियों की विशाल रेंज है. तनिष्क का नया कलेक्शन कलाई आभूषण है. यह भी इस स्टोर में उपलब्ध है. यहां का हर आभूषण गुणवत्ता और कारीगरी के मामले में अलग है. यही तनिष्क की पहचान है. इसे भी पढ़ें- फ्रांस">https://lagatar.in/modi-reaches-france-will-have-bilateral-talks-with-president-macron-then-will-go-to-nepal-on-16th/">फ्रांस

पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp