Search

जरुरतमंद को ठंड से राहत दिलाना हमारा उद्देश्य: रमेश खिरवाल

Chaibasa: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की पश्चिम सिंहभूम जिला एवं चाईबासा शाखा के संयुक्त तत्वाधान मे एसआररुंगटा ग्रुप चाईबासा के सहयोग से शनिवार को तीसरे चरण में कंबल वितरित किया गया. मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मोहल्ला के निवासियों के सहयोग से उक्त स्थान पर रहने वाले वैसे लोग जिन्हें ठंड से निजात दिलाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. 


उनका चयन कर उन्हें एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा के सहयोग से कंबल दिया जा रहा है. तीसरे चरण में मेरी टोला, छोटा नीमडीह लोहार बस्ती के जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया.  साथ ही उपस्थित बच्चों को बिस्कुट का पैकेट भी दिया जा रहा है. 


कार्यक्रम में कोल्हान उपाध्यक्ष रमेश खिरवाल,जिला अध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय, सलाहकार सदस्य अनिल मुरारका, पूर्व वार्ड पार्षद निर्मला लकड़ा, पूर्व पार्षद पवन शर्मा, सलाहकार सदस्य राजकुमार मुंधडा, नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp