Search

काम पर नहीं लौटीं आउटसोर्स की नर्सें, सदर की नर्सों ने संभाल लिया मोर्चा, मरीजों को नहीं हुई कोई परेशानी

Ranchi: सदर अस्पताल में तीसरे दिन भी आउटसोर्स की नर्सें काम पर नहीं लौटीं. इन्हें एनएचएम द्वारा कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के नाम से सदर अस्पताल में कोरोना ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है. शनिवार के एक बजे से वो गायब हैं. जिला प्रशासन के आग्रह के बाद भी वो काम पर नहीं आयीं. पर सोमवार को किसी तरह की कोई समस्या देखने को नहीं मिली.

सदर की स्टाफ नर्सों ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया. हालांकि इसके लिए सदर अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट और डे केयर सेंटर को बंद करना पड़ा. सदर की नर्स इंचार्ज ने बताया कि सोमवार को नौ कम्युनिटी हेल्थ वर्कर ने अपना योगदान दिया. पर कुल 41 की ड्यूटी लगी थी. सदर की नर्सों ने पूरी तत्परता के साथ मरीजों की देखभाल की, उन्होंने इस बात का भी ख्याल रखा कि कहीं कोई हंगामा ना हो जाये.

सभी वार्ड में नर्स और डॉक्टर तैनात रहे

सदर में कार्यरत एक स्टाफ नर्स ने बताया कि सुबह मरीज नर्स और डॉक्टर को नहीं होने पर हल्ला कर रहे थे. सुबह 6 बजते ही सदर की नर्सों ने मोर्चा संभाल लिया था. उन्होंने बताया कि सदर की 15 नर्स तीन शिफ्ट में ड्यूटी कर रही हैं. सभी फ्लोर पर दो- दो डॉक्टर तीनों शिफ्ट में मौजूद रहे. इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के तौर पर मौजूद 9 नर्सों ने भी पूरा साथ निभाया. सदर अस्पताल में एडमिट एक मरीज के परिजन ने बताया कि 2 दिनों की तुलना में आज नर्स और डॉक्टर देखने को मिले जिससे स्थिति सामान्य बनी रही.

अनावश्यक भीड़ न लगे इसलिये जारी किया जा रहा पास

सदर अस्पताल में तैनात मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद ने बताया कि आज स्थिति सामान्य रही. सभी कम्युनिटी हेल्थ वर्कर तो नहीं पर कुछ ने अपना योगदान दे दिया है. शायद मंगलवार को सभी नर्स से अपना योगदान दे देंगी. उन्होंने बताया कि सदर में अनावश्यक भीड़ ना लगे इसलिए एक मरीजों के साथ एक परिजन का पास जारी किया जा रहा है.

ड्यूटी पर नहीं लौटने पर किया गया एफआईआर

सदर में ड्यूटी पर नहीं लौटने के कारण चिकित्सक डॉ कीर्ति त्रिपाठी और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूर्णिमा बेक पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के अंतर्गत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन दोनों की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल रांची के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेन्टर में कई गई थी. इन दोनों ने अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया. दोनों ने कार्य करने में अपनी असमर्थता जतायी परंतु इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp