Search

ओवैसी नहीं लेंगे Z श्रेणी की सुरक्षा, बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार चाहिए

New Delhi :  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमले के बाद ओवैसी ने केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया है. ओवैसी का कहना है कि उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार रखने की अनुमति मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखेंगे

ओवैसी ने कहा कि वे गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में अपने लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी की मांग करेंगे. साथ ही वह एक लॉक हथियार रखकर सावधानी बरतेंगे. इसके लिए वो सरकार से परमिशन मांगेंगे, लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे. इसे भी पढ़ें – JAS">https://lagatar.in/as-notification-issued-the-posting-of-26-officers-of-the-fifth-batch-anjali-mehta-became-the-executive-magistrate-of-bundu/">JAS

: छठे बैच के प्रशिक्षणरत 26 अधिकारियों की पोस्टिंग की अधिसूचना जारी, अंजली मेहता बनी बुंडू की कार्यपालक दंडाधिकारी

ओवैसी पर हुआ था जानलेवा हमला

बता दें कि ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा इसलिए मुहैया करायी जा रही थी, क्योंकि गुरुवार को ओवैसी पर हमला हुआ था. वह UP के हापुड़ इलाके से दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार पर गोलियां चलायी गयी थी. पुलिस ने हमलावर को अरेस्ट भी कर लिया है. उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिये गये हैं, जिससे फायर किये गये थे.

संसद में भी ओवैसी ने सुनायी अपनी दास्तां

गुरुवार को हमला होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को संसद पहुंचे. संसद में उन्होंने अपनी सुरक्षा को पूरे राष्ट्र से जोड़ा. ओवैसी ने संसद में दिये अपने भाषण के दौरान दो भारत की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत की असली दौलत मोहब्बत है. एक भारत नफरत का भारत है और दूसरा मोहब्बत का. अगर आप मोहब्बत के भारत की बात करेंगे तो मुझे चुप कराने के लिए आपको गोली चलाने की जरूरत नहीं है.

`गोली का जवाब बैलेट से मिलेगा`

ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि अगर गोली लगती है, तो मुझे कबूल है. ओवैसी की जान गरीबों और मजलूमों से ज्यादा नहीं है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस नफरत को खत्म करिए. मुझे Z कैटेगरी नहीं चाहिए, मुझे ए कैटेगरी का नागरिक बनाइए. उन्होंने कहा कि, मैं किसी भी हमले से रुकने वाला नहीं हूं. उत्तर प्रदेश की जनता नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी, गोली का जवाब बैलेट से देगी. इसे भी पढ़ें – PM">https://lagatar.in/17128-people-of-jharkhand-got-self-employment-in-10-years-in-pm-self-employment-generation-program/">PM

स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम में 10 साल में झारखंड के 17128 लोगों को मिला स्वरोजगार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp